“ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की ओर छात्रों का संकल्   “वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहन देने हेतु आदर्श समूह का प्रेरणादायक आयोजन

बेंगलुरु, 17 जून, 2025 — ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को सशक्त करते हुए बेंगलुरु की प्रतिष्ठित जैन शिक्षण संस्था आदर्श ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा एक प्रभावशाली और भावनात्मक कार्यक्रम “ऑपरेशन सिंदूर – संकल्प समारोह” का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आदर्श संस्थान न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि राष्ट्रीय मूल्यों को आत्मसात कर वैश्विक दृष्टिकोण वाले नए भारत के निर्माण की दिशा में युवाओं को प्रेरित कर रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “स्थानीय उद्योगों को समर्थन देना ही भारत की आर्थिक पुनरुत्थान की दिशा है।”

श्री प्रकाश पीरगल, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य, ने शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह केवल एक शपथ नहीं, बल्कि एक चेतना का प्रारंभ है। हमारे छात्र नैतिकता, राष्ट्रभक्ति और स्थानीय विकास के परिवर्तनकारी वाहक बनने चाहिए।”

आदर्श समूह के अध्यक्ष श्री पदम राज मेहता एवं सचिव श्री जितेन्द्र मार्डिया ने छात्रों के जोश की सराहना करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत माता के चरणों में हमारी श्रद्धांजलि है, जो पवित्रता और संकल्प का प्रतीक है।”

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसके पश्चात् छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा “भारत की शपथ” ली गई — जिसमें देश की सेवा, स्थानीय उत्पादों को अपनाने और नैतिक आचरण का संकल्प शामिल था। ‘सिंदूर’ शब्द को भारतीय संस्कृति में पवित्रता एवं समर्पण का प्रतीक मानते हुए इसे राष्ट्रीय प्रतिबद्धता का रूपक बनाया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर विचारों की अभिव्यक्ति ने कार्यक्रम को अत्यधिक भावनात्मक और प्रेरक बना दिया। संस्था के प्राचार्य ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि “शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय चेतना के विकास का माध्यम भी है।”

कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों, शिक्षकगण, छात्रों एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल एक समारोह था, बल्कि छात्रों के भीतर देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने वाला एक सशक्त प्रयास था।

आदर्श समूह ऐसे आयोजनों के माध्यम से एक ऐसी पीढ़ी को गढ़ने की दिशा में अग्रसर है, जो स्थानीय में विश्वास रखती है, राष्ट्रीय सोच रखती है और वैश्विक दृष्टि से आगे बढ़ती है।

City Today News 9341997936

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.